1.सजीव किसे कहते हैं ?
(a) जो सांस लेते हैं
(b) जो सांस नहीं लेते हैं
(c) जो जीवित नहीं हैं
(d) जो जीवित हैं
► (a) जो सांस लेते हैं
2. पर्वतों पर कौन से जीव मिलते हैं ?
(a) बकरी
(b) याक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ऊँट
► (c) (a) और (b) दोनों
3. जिस स्थान पर सजीव रहते है उसे क्या कहते है ?
(a) अनुकूलन
(b) आवास
(c) आदत
(d) चाल
► (b) आवास
4. सजीव कौन- कौन से होते हैं ?
(a) मनुष्य
(b) पौधे
(c) जीव-जंतु
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
5. पर्वतों पर कौन से वृक्ष होते हैं ?
(a) ओक
(b) चीड़
(c) देवदार
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
6. पौधों में किस प्रकार की गति होती हैं ?
(a) वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना
(b) जल, खनिज एवं खाद्य पदार्थ का संवहित होना
(c) पुष्पों का खिलाना एवं बंद होना
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों
7. पर्वतीय वनों के वृक्षों की क्या विशेषता नही है ?
(a) ये शंक्वाकार होते हैं
(b) पत्ते चौड़े होते हैं
(c) शाखाएँ तिरछी होती हैं
(d) पतियाँ सुई के आकार की व चिकनी होती हैं
► (b) पत्ते चौड़े होते हैं
8. समुद्र का पानी कैसा होता हैं ?
(a) मीठा
(b) खट्टा
(c) खारा
(d) कड़वा
► (c) खारा
9. जैव-घटक कौन-कौन से हैं ?
(a) पौधे
(b) जंतु
(c) चट्टानें
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
10. नागफनी का पौधा कहाँ मिलता हैं ?
(a) हरियाणा
(a) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) शिमला
► (a) राजस्थान
11. अनुकूलन किसे कहते हैं ?
(a) परिवेश में रहने के योग्य बनाना
(b) परिवेश में रहने के योग्य ना बनाना
(c) स्वस्थ रहना
(d) उपरोक्त सभी
► (a) परिवेश में रहने के योग्य बनाना
12. नागफनी में प्रकाश-संश्लेषण किस द्वारा होता है ?
(a) पते
(b) जड़
(c) तना
(d) फूल
► (c) तना
13. जलीय पौधों के निम्न में से कौन-से गुण हैं ?
(a) तना लंबा, खोखला व हल्का होता है
(b) जड़े आकार में छोटी होती है
(c) तना जल की सतह तक वृद्धि करता है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
14. शिकार करने के लिए शेर में क्या विशेषताएँ होती हैं ?
(a) पैर के नखर लम्बे होते हैं
(b) मटमैला रंग
(c) चेहरे के सामने की आँखें
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
15. निम्न में से कौन-से सजीवों के गुण नही हैं ?
(a) श्वसन
(b) भोजन की आवश्यकता नहीं होती
(c) उत्सर्जन
(d) प्रजनन
► (b) भोजन की आवश्यकता नहीं होती