PART-02: Science MCQ ।। साइंस प्रश्नोत्तरी ।। Science GK

  • पर्वतीय क्षेत्रों के जंतुओं की क्या विशेषताएँ है ?

(a) मोटी त्वचा होती है

(b) शरीर पर लम्बे बाल होते हैं

(c) शरीर फर से ढ़का होता है

(d) उपरोक्त सभी

► (d) उपरोक्त सभी

  • किसी सजीव का परिवेश जिसमें वह रहता है, आवास कहलाता है। आवासों में विभिन्न घटक उपस्थित होते हैं।

कथन-1: किसी आवास में पाए जाने वाले सभी जीव (पौधे एवं जन्तु) उसके जैव घटक है।

कथन-2: चट्टान, मिट्टी, वायु एवं जल जैसी अनेक निर्जीव वस्तुएं आवास के अजैव घटक हैं।

कथन-3: सूर्य का प्रकाश एवं ऊष्मा जैसे ऊर्जा घटक इन दोनों घटकों में से किसी में सम्मिलित नहीं है।

इन घटकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?

(a). केवल 1 और 2

(b).केवल 2 और 3

(c). केवल 3

(d). 1,2 और 3

उत्तर- A

  • निम्नलिखित में से कौन जूप्लैंकटन की प्रजातियाँ हैं?

1. पुर्तगाली  मैन ओ ‘वार

2. चाक-लेपित कोकोलिथोफोरस।

3. क्रिल्ल

4. डिनोफ्लैगलेट्स

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) केवल तीन

(d) सभी चार

Ans-B

  • किसी जलीय वातावरण में स्वतन्त्र तरण स्थूलदर्शीय प्राणियों को किस प्रकार उल्लिखित किया जाता है?

(a) प्लवक

(b) परिपादप (परिजीव)

(c) नितल जीवसमूह

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- C

  • निम्नलिखित में से कौन-सा स्थलीय प्राकृतितवास नहीं है ?

(a) वर्षा वन

(b) घास के मैदान

(c) तालाब

(d) मरुस्थल

उत्तर नहीं देना चाहते।

Ans- C

  • पृथ्वी का सबसे बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र है-

(a) जीवमंडल

(b) जलमंडल

(c) स्थलमंडल

(d) बायोम

Ans- A

  • किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड_______ होता है।

(a) हमेशा सीधा

(b) सीधा और उल्टा हो सकता है

(c) हमेशा उल्टा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- A

  • वह क्षेत्र जो दो पारिस्थितिकी तंत्रों के मध्य सीमा रेखा अथवा संक्रमण क्षेत्र के रूप में कार्य करता है, _____________ कहलाता है।

(a) इकोस्फीयर

(b) इकोबाउन्ड्री

(c) इकोट्विन

(d) इकोटोन

Ans- D

  • निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलीय खाद्य शृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता है?

(a) शैवाल

(b) पादपप्लवक

(c) प्राणिप्ल्वक

(d) शार्क

Ans-C प्राणिप्ल्वक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *