chhattisgarh April month current affairs 2024, छत्तीसगढ़ अप्रैल माह करेंट अफेयर्स 2024

1) मुख्यमंत्री-तेंदूपत्ता पारिश्रमिक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर चार हजार रूपये मानक बोरा से बढ़ाकर साढ़े पांच हजार रुपए मानक बोरा करने की घोषणा की है।

2) किसान-धान बोनस राशि
प्रदेश के किसानों को बारह मार्च को धान खरीदी के अंतर की राशि का भुगतान किया गया। चौबीस लाख बहत्तर हजार किसानों को धान की अंतर राशि दी गई। उनके खातों में लगभग तेरह हजार करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई।

3) निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना
कोरिया जिले में छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत हितग्राहियों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत बच्चों की योग्यता के अनुसार लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिंग, रेलवे, पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए चार से दस माह तक की निःशुल्क कोचिंग सुविधा दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के इच्छुक और पात्र हितग्राही ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

4) कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र
रायपुर और भिलाई नगर निगम में सौ से डेढ़ सौ टन प्रतिदिन क्षमता के नगरीय ठोस अपशिष्ट पर आधारित कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरूण साव की उपस्थिति में रायपुर में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर और भिलाई नगर निगम तथा छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण के बीच एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की स्थापना स्वच्छ शहर और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य में इन दो संयंत्रों की स्थापना के लिए लगभग सौ करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

5) मुख्य न्यायाधीश-विमोचन
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘‘इंडियन लॉ रिपोर्ट्स’’ छत्तीसगढ़ द्विभाषी के अंग्रेजी और हिन्दी संस्करण का विमोचन किया। इस संस्करण का प्रकाशन ऑल इंडिया रिर्पोटर, नागपुर के सहयोग से इंडियन लॉ रिपोर्ट्स समिति, छत्तीसगढ़ श्रृंखला ने किया है। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने उम्मीद जताई कि यह संस्करण राज्य के विधिक समुदाय के लिए उपयोगी साबित होगा और न्याय वितरण प्रणाली में सहायक होगा।

6) चित्रकोट महोत्सव-शुभारंभ
बस्तर में तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव की शुरूआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग के लिए दो सौ आठ करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाले करीब साढ़े छह सौ विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। श्री साय, मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए और उन्होंने लगभग तीन सौ चालीस नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया।

7) श्रम अन्न योजना
शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत कोरबा जिले के बालको में निर्माण, संगठित और असंगठित वर्ग के श्रमिकों के लिए दाल-भात केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। इस केन्द्र में केवल पांच रूपए में श्रमिकों को भरपेट भोजन दिया जाएगा। श्रममंत्री लखनलाल देवांगन ने इस केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने श्रमिकों से अपील की, कि वे इस योजना का लाभ उठाएं।

8) संस्कृत डिप्लोमा कोर्स
धर्म और संस्कृति के संवर्धन के लिए अब छत्तीसगढ़ में कर्मकाण्ड, ज्योतिष विज्ञान और योगदर्शन में सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह निर्णय रायपुर में हुई छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् की बैठक में लिया गया। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी इस बैठक में शामिल हुए। इस डिप्लोमा कोर्स का संचालन आगामी सत्र से ही शुरू हो जाएगा। एक अन्य निर्णय के अनुसार राज्य के सभी जिलों में कक्षा बारहवीं तक के शासकीय संस्कृत विद्यामण्डलम् स्कूल खोले जाएंगे।
वहीं, राज्य ओपन स्कूल साधारण सभा की बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि ओपन स्कूल से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए हर शनिवार और रविवार को ऑनलाइन क्लास आयोजित किए जाए। साथ ही राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा अब साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। बैठक में शिक्षा मंत्री ने पचास विद्यार्थियों से कम संख्या वाले केंद्रों को बंद करने के निर्देश भी दिए।

9) पोषण पखवाड़ा
कुपोषण और एनीमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रदेश में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 23 मार्च तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जाएगी। पोषण पखवाड़ा के तहत इस वर्ष मुख्यतः तीन थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में शिक्षा चौपाल का आयोजन और विशेष रूप से ईसीसीई लर्निंग कॉर्नर को बढ़ावा दिया जाएगा। दूसरी थीम के तहत जनजाति, पारंपरिक, क्षेत्रीय और स्थानीय आहार प्रथाओं पर पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। तीसरी थीम गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और शिशु तथा छोटे बच्चे के आहार संबंधी व्यवहार पर केन्द्रित है।

10) ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’
देश में ’नागरिकता संशोधन अधिनियम’-सीएए लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए पोर्टल भी तैयार कर लिया गया है, जिसके जरिए गैर मुस्लिम प्रवासी समुदाय के लोग नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सीएए नियमों के तहत ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन मांगे जाएंगे। नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों के तहत भारत के तीन मुस्लिम पड़ोसी देश, जिनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं, से आए गैर मुस्लिम प्रवासी लोगों के लिए भारत की नागरिकता लेने के नियम आसान हो जाएंगे। इन छह समुदायों में हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी, शामिल हैं।

11) त्रिनयन ऐप
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बनाये गये दो ऐप को लांच किया। इनमें आईओ मितान मोबाइल ऐप और दुर्ग पुलिस रेंज द्वारा तैयार त्रिनयन एप शामिल हैं। आईओ मितान मोबाइल ऐप के माध्यम से जहां अधिकारियों को किसी मामले की विवेचना में मदद मिलेगी। वहीं, त्रिनयन एप के माध्यम से सौ किमी तक के दायरे के सभी सीसीटीवी कैमरे के लोकेशन ट्रेस किए जा सकेंगे। इससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी।

12) सीआरपीएफ-पुरस्का
माओवादियों के खिलाफ सफल और सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन के लिए सुकमा जिले में पदस्थ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ की दो सौ तेईसवीं बटालियन को सम्मानित किया गया है। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित एक समारोह में सीआरपीएफ के महानिदेशक दयाल सिंह ने बटालियन के कमांडेंट नवीन कुमार को यह पुरस्कार प्रदान किया। गौरतलब है कि सीआरपीएफ की यह बटालियन माओवादियों के गढ़ माने जाने वाले सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके में तैनात है।

13) केन्द्र राशि
केंद्र सरकार ने राज्यों को एक लाख बयालीस हजार एक सौ बाइस करोड़ रुपये की कर-अंतरण की अतिरिक्त किस्त जारी कर दी है। इसका उद्देश्य विभिन्न समाज कल्याण और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए राज्य सरकारों को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराना है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह राशि बारह फरवरी को जारी की जा चुकी 71 हजार 61 करोड़ रुपये के कर-अंतरण के अतिरिक्त है। इसके तहत छत्तीसगढ़ को चार हजार आठ सौ बयालीस करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।

14) एफपीओ-मेला
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में नाबार्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एफपीओ मेला का शुभारंभ किया। इस मेले में प्रदेशभर के किसान अपने उत्पादों के विक्रय तथा विपणन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही नई तकनीक की जानकारी भी ले सकेंगे। एफपीओ मेले में राज्यभर के छियालीस एफपीओ अपने उत्पादों के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राज्य बनाने की बात कही है। यह तभी संभव है जब छत्तीसगढ़ भी विकासशील से विकसित बने।

15) अरूण साव-जल जीवन मिशन
उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य में जल जीवन मिशन का काम मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रायपुर में आयोजित बैठक में अधिकारियों को कार्यों की नियमित निगरानी कर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। श्री साव ने गर्मी में सभी जिलों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के लिए हैंडपंपों और नल जल योजनाओं में खराबी आने पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कर सुचारू व्यवस्था बनाने को कहा।

16) पल्स पोलियो अभियान
प्रदेश में तीन से पांच मार्च तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चां को पोलियो की खुराक पिलाई गई। प्रदेश में इस वर्ष चौदह हज़ार से अधिक बूथ के माध्यम से कुल छत्तीस लाख तेरह हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

17) छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का निधन

18) सत्ताईसवीं छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग के बीआईटी कॉलेज में किया गया

19) श्री रामलला दर्शन-ट्रेन
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत पांच मार्च को राजधानी रायपुर से एक विशेष ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बारह कोच वाली इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी पांच जिलों के आठ सौ पचास श्रद्धालुओं को अयोध्याधाम का दर्शन कराया जाएगा।

20) विकसित भारत-योग प्रदर्शनी
विकसित भारत अभियान के तहत खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के आठ नगरीय निकायों के लिए 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुल चार करोड़ 83 लाख 81 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सात नगरीय निकायों के लिए कुल चार करोड़ 79 लाख 68 हजार रुपये और 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत सारंगढ़ नगर पालिका के लिए 4 लाख 13 हजार रुपये की राशि सम्मिलित है। इन धनराशियों को उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री के अनुमोदन के पश्चात स्वीकार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *